TELSAR 40 की जानकारी, लाभ,हानि, विकल्प, विक्रेता
🙏🙏🙏🙏
नमस्कार
उत्पादनकर्ता- TORRENT PHARMACEUTICAL LTD.
सामग्री- TELMISARTAN 40MG(मौलीकुल)
रखने का तरीका- कमरे के तापमान पर सुखी एवम ठंडी जगह!
(Store below 30'C)
विक्रेता -भारत के राज्य से drug licence प्राप्त दवा बिक्रेता एवम प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थान।
TELSAR 40MG☺
विस्तृत जानकारी:
TELSAR 40 SCHDULE H समूह की दवा है यह दवा मरीज के लिंग,आयु,वजन और रोग की समस्या को समझते हुए डॉक्टर द्वारा लिखित पर्ची के अनुसार उतने दिनो के लिए दी जाती है। दवा में मुख्य रसायन TELMISARTAN की 40MG की मात्रा मिश्रित होती है जो हृदय एवम रक्त वाहिनियों के कार्यों को प्रभावित कर शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में सहायक होता है।
कार्य प्रणाली:
दवा में मौजूद Telmisartan की मात्रा शरीर मे एंजियोटेनसिन नामक प्रोटीन के उत्पादन को बढ़ाता है इसका मुख्य कार्य रक्त वाहिनियों को सख्त करने वाले रसायन को कम कर वाहिनियों को लचीला और नर्म कर उनके कार्य करने की छमता को बढ़ा कर आराम पहुंचाता है साथ ही साथ रक्त को हृदय तक ले जाने , हृदय के सामान्य धड़कने मे,और रक्त के बढ़े हुए प्रवाह को शरीर में सामान्य करने में सहायता प्रदान करती है इस प्रकार असामान्य होने वाली घटनाओं हार्ट अटैक,स्ट्रोक,लकवा जैसे बीमारियो के रोकधाम में मदद करती है। यह दवा कुछ विशेष डॉक्टर के अनुसार शूगर के रोगी में किडनी के इलाज में भी कार्य आती है।
TELSAR 40 के लाभ
ब्लड प्रेसर को कम करना
रक्त वाहिनियों को नर्म और लचीला रखना
हृदय के धड़कन को सामान्य करना
हार्ट अटैक,लकवा, स्ट्रोक जैसे बीमारी के रोकथाम में
कुछ विशेष किडनी के कार्य में
शरीर में रक्त प्रवाह के कार्य में
इत्यादि।
TELSAR 40 की हानि
दस्त
उल्टी
श्वसन तंत्र की समस्या
स्किन एलर्जी
पीठ,जोड़ो में दर्द
ये समस्याएं मरीजों में एक या दो दिनों तक ही देखने को मिलते है और ठीक हो जाते है यदि ये समस्याएं हमेशा बनी रहती हो तो कृपया तुरंत अपने डॉक्टर को इन रोगों की जानकारी दे ।दवा मे बदलाव की आवश्यकता हो सकती है।
खुराक
डॉक्टर इन दवाओं की खुराक मरीज की पहले की बीमारियों,भिन्न भिन्न समय पर रक्त चाप के परिवर्तन होने एवम उनके शरीर के सुरक्षित अवस्था को मद्देनजर रखते हुए विशेष समय खाने के पहले या बाद में सेवन करने की सलाह देते है डॉक्टर के बिना दवा की खुराक जोखिम और अमान्य है।
सुरक्षा संबंधित सलाह
दवा का विशेष लाभ पाने के लिए डॉक्टर द्वारा सुझाए गए समय पर उतने दिनों तक ही दवा की खुराक ले।किसी कारण दवा की खुराक छूट जाने पर न ही इसकी चिंता करे और न अन्य समय पर दवा का सेवन करे यह जोखिम हो सकता है अपने अगले दिन की समय और खुराक को बरकरार बनाए रखे।इस दवा के कुछ अन्य विशेष कार्य होते है जो डॉक्टर के द्वारा निर्धारित है इसलिए रोगी को पहले से अपने शरीर मै किसी अन्य बीमारी या लिवर,किडनी,हृदय की दवा का सेवन करते है तो यह सारी जानकारी अपने डॉक्टर को पहले जरूर बताएं ।दवा के सेवन से आपकी परिस्थिती अगर सही है फिर भी दवा का सेवन बंद न करे। ब्लड प्रेशर की दवा का सेवन कर रहे मरीजों को यह जानना जरूरी होता है की यह दवाएं हमेशा के लिए बंद नहीं होती। डॉक्टर आपके शरीर की अंगो के कार्य को सामान्य परिस्थिति को देखते हुए दवा मे बदलाव करते है ऐसे भोज्य पदार्थों (fast food) को खाने से बचे जो हृदय और रक्त एवम वाहिनियो के कार्य को प्रभावित करती हो।शूगर के रोगी जिन्हे किडनी की समस्या हो इन दवाओं के सेवन से पोटेशियम और क्रियेटनिन की कमी हो सकती है कृपया इनकी जांच के अनुसार विशेष डॉक्टर की निगरानी बनाए रखे ।
सावधानियां
गर्भावस्था के समय दवा का इस्तेमाल डॉक्टर आपके और आपके बच्चे के स्वास्थ्य को समझते हुए लेने या ना लेने का सलाह देते है यह बच्चे के लिए असुरक्षित हो सकता है।
स्तनपान(ब्रेस्टफीडिंग)के समय यह दवा मां के दूध में मिश्रित होकर बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती है डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ही दवा की खुराक ले।(असुरक्षित)
किडनी में कोई रोग न हो तो दवा का इस्तेमाल सुरक्षित होता है लेकिन अत्याधिक दिनो के सेवन से कुछ साइड इफेक्ट हो सकते है कृपया डॉक्टर के जांच के अनुसार निगरानी बनाए रखे।
शोध के अनुसार दवा के सेवन से लीवर में किसी साईड इफेक्ट की पुष्टि नहीं है परन्तु पहले से कोई बीमारी हो तो लीवर की समस्या बढ़ सकती है डॉक्टर की इसकी जानकारी जरूर पहले दे।
मस्तिष्क में दवा के सेवन से कोई साईड इफेक्ट की पुष्टि नहीं है और ना ही लाभ या हानि होती है। (सुरक्षित)
दवा के साथ नशीले पदार्थों का सेवन अन्य बीमारियो को बढ़ाता है एवम दवा के प्रभाव को भी नष्ट करता है।(असुरक्षित)
लेखक
Mr Sany guita (B. PHARMA, Pharmacist)
10 YEAR experience Emami frankross pharmecy counter
सह लेखक
Mr DHIRAJ PASWAN
Senior Counter Associate (8 YEAR EMAMI FRANKROSS PHARMACY)
NOTE: यहां दी गईं MEDICINE कि जानकारी सिर्फ एजुकेशन परपस के लिए है और ना ही किसी रोग के निदान के लिए।कृपया किसी भी प्रकार के रोग के लिए अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें